Iran Israel War: इज़रायल के वार पर वार, ईरान के सब्र की टूटेगी दीवार? | Khabron Ki Khabar

  • 10:51
  • प्रकाशित: सितम्बर 30, 2024

 

Israel Iran War Updates: इज़रायल अपने ख़िलाफ़ सक्रिय सभी लड़ाकों के गुटों को सीधे चुनौती दे रहा है... हमास, हिज़्बुल्लाह और फिर हूती विद्रोही भी उसके सीधे निशाने पर हैं... वो उनके ठिकानों पर लगातार हमले कर रहा है... उधर अमेरिका ने इज़रायल की मदद के लिए कई हजा़र सैनिकों को वहां भेज दिया है... इसके अलावा F16 और F 22 लड़ाकू विमानों के कई स्क्वॉड्रन भी भेज रहा है... जिससे वहां अमेरिका की एयर पावर दोगुनी हो जाएगी... इस बीच भारत की भी निगाह लगातार पश्चिम एशिया पर बनी हुई है... इसके मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इज़रायल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतनयाहू से बात की है...

संबंधित वीडियो