Iran-Israel tension: मध्य पूर्व तनाव के बीच ईरान गार्ड ने इजराइल से संबंधित जहाज किया जब्त!

  • 4:32
  • प्रकाशित: अप्रैल 13, 2024
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने शनिवार को खाड़ी में ज़ायोनी शासन (इज़राइल) से संबंधित एक कंटेनर जहाज को जब्त कर लिया. रिपोट के हवासे से यह दावा किया गया है. आईआरएनए राज्य समाचार एजेंसी ने बताया कि एमसीएस एरीज़' नाम के एक कंटेनर जहाज को सेपाह (गार्ड्स) नेवी स्पेशल फोर्स ने हेलिबॉर्न ऑपरेशन चलाकर जब्त कर लिया." जहाज को अब ईरान के क्षेत्रीय जल की ओर निर्देशित किया गया है.

संबंधित वीडियो