इज़राइल पर हमला ईरान को महंगा पड़ा है. अमेरिका और ब्रिटेन ने ईरान पर ताज़ा प्रतिबंध लगा दिए हैं. अमेरिका ने ईरान के ड्रोन कार्यक्रम से जुड़े 16 लोगों और दो कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. ये वही कंपनियां हैं जिन्होंने ईरान के हमले इस्तेमाल किए गए ड्रोन के इंजन बनाए थे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि मैंने G7 के नेताओं से चर्चा की और ईरान पर आर्थिक दबाव बढ़ाने का फ़ैसला किया. साथ ही ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड्स से जुड़े कई लोगों पर भी प्रतिबंध भी लगाया है. ईरान ने 13 अप्रैल को इज़राइल पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया था. हालांकि ईरान से उस हमले को लगभग नाकाम कर दिया था.