इज़रायल (Israel) के तेल अवीव (Tel Aviv) से एक बड़ी ख़बर आ रही है. यहां चाकूबाजी की एक घटना में चार लोग घायल हो गए हैं. हांलाकि हमलावर को पुलिस ने मार गिराय है. दरअसल हिज़बुल्ला (Hezbollah) और ईरान (Iran) की धमकी के बाद से ही इज़रायल में सुरक्षा और चाक चौबंद कर दी गई है. हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत के बाद से ही पश्चिम एशिया में तनाव फैला हुआ है. ईरान का कहना है कि ये हत्या इज़रायल ने करवाई है और वो इसका बदला जरूर लेगा.