पश्चिम एशिया बुरी तरह अशांत है और आने वाले दिनों में और ज़्यादा युद्ध देखने को मिल सकता है. इज़रायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच शुरू हुई जंग का दायरा ईरान (Iran) से लेकर लेबनान तक फैलता दिख रहा है. हमास के बड़े नेता को इज़रायल ने ईरान में मार गिराया, जवाब में ईरान ने बदले की बात कही है औऱ युद्ध का प्रतीक लाल झंडा लहरा दिया है. इज़रायल में विज़िटिंग फैकल्टी रहे और ओपी जिंदल यूनि. के प्रोफ़ेसर डॉ खींवराज जांगिड़ ने कहा कि इज़रायल के बंधक अभी भी ग़ाज़ा में हैं. ये लड़ाई Netanyahu के अस्तित्व की लड़ाई है.