पश्चिम एशिया में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल ही में हमास नेता इस्रमाइल हानिया की मौत के बाद हिजबुल्ला और इस्राइल के बीच टकराव तेज हो गया है. हिजबुल्ला (Hezbollah) ने दावा किया है कि उसने दक्षिणी लेबनान से इस्राइल (Israel) की ओर लगभग 50 रॉकेट दागे हैं. वहीं, इस्राइली मीडिया द्वारा जारी की गई वीडियो में इस्राइल की आयरन डोम रक्षा प्रणाली (Iron Dome) को क्षेत्र में सक्रिय होते हुए दिखाया गया है। हालांकि, इन हमलों में किसी के हताहत होने की खबर अभी तक सामने नहीं आई है. इन हमलों के बाद मध्य पूर्व में तनाव बहुत बढ़ गया है, क्योंकि ईरान और उसके सहयोगी हमास और हिजबुल्लाह अपने नेताओं की हत्या के बदला लेने की तैयार कर रहे हैं. इन हत्याओं का आरोप इजरायल पर लगाया गया है, जिससे इलाके में जंग की आशंका बढ़ गई है. इस बीच इजरायल के बचाव में अमेरिका (America) पूरी तरह से उतर गया है और अपने युद्धपोत और लड़ाकू विमान वहां भेज रहा है.