IPS Officer Vijay Kumar: आईपीएस अधिकारी विजय कुमार अब दिल्ली में आतंकवादियों और नक्सलियों की कमर तोड़ेंगे. मोदी सरकार ने 1997 बैच के आईपीएस विजय कुमार को दिल्ली बुलाया है और स्पेशल जिम्मेदारी सौंपी है. जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और तेज-तर्रार ऑफिसर पिछले कुछ सालों से कश्मीर में आतंकवादी के खिलाफ जंग छेड़े हुए थे. विजय कुमार के रहते हुए ही जम्मू-कश्मीर में धारा-370 को हटाया गया और इस दौरान प्रदेश की कानून व्यवस्था अंडर कंट्रोल रही, जिसे लेकर उनकी काफी तारीफ हुई थी. विजय कुमार अब दिल्ली में तैनात किये गए हैं.