IPL 2025: नहीं चल रहा MS Dhoni का जादू! चेन्नई के लिए माही बोझ तो नहीं? | Chennai Super Kings

  • 18:00
  • प्रकाशित: अप्रैल 01, 2025

MS Dhoni IPL 2025: इस टी-20 लीग में चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन मैच खेले। मुंबई के ख़िलाफ़ पहले मैच में बिल्कुल अंत में धोनी उतरे- उनके उतरते स्टेडियम में शोरमीटर ऊपर उठ गया। हालांकि धोनी के लिए करने को कुछ नहीं था। चेन्नई ये मैच जीत चुकी थी। अगले दो मैचों में लेकिन धोनी ऐसे समय उतरे, जब टीम संकट में थी। उनके मुरीदों को उम्मीद थी कि वो पुराने अंदाज़ में छक्के-चौके लगाकर मैच जिता देंगे। आरसीबी के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में लेकिन धोनी कुछ ऐसे थके-थके से खेले कि लगा कि वो मैच हार चुके हैं। जब मैच में कुछ नहीं बचा था तो बेशक उन्होंने कुछ छक्के लगाए। इसी तरह राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ अंतिम ओवरों में उनसे जीत की उम्मीद थी। लेकिन यहां भी धोनी की थकान उनसे होने वाली उम्मीद पर भारी दिखी। ये दिखता रहा कि धोनी अब अपनी उम्र से हार रहे हैं। अब स्टीफन फ्लेमिंग ने कह दिया कि वो दस ओवर से ज़्यादा खेलने लायक नहीं बचे हैं। हालांकि अब भी स्टंपिंग में वो बिजली जैसी तेज़ी दिखाते हैं और इत्तिफ़ाक से तीनों मैचों में उनकी स्टंपिंग बिल्कुल सांस रोकने वाली रही है।

संबंधित वीडियो