दुबई में हुई आईपीएल नीलामी (IPL Auction 2024)में अनकैप्ड (देश के लिए न खेले) खिलाड़ियों पर भी ऐसी रकम बरसी कि उनकी रकम ने बड़ों-बड़ों को हैरान कर दिया. इन खिलाड़ियों ने ख्वाब में भी नहीं सोचा होगा कि अचानक से उनके ऊपर कुछ ऐसे पैसों की बरसात होगी. और इनमें से एक रहे उत्तर प्रदेश के युवा बल्लेबाज समीर रिजवी, जिन्होंने केवल दो ही फर्स्ट क्लास (चार दिनी रणजी) मैच खेले हैं, लेकिन जब बात टी20 की आती है, इस बीस साल के बल्लेबाज ने प्रदेश के लिए ग्याराह मैचों में 49.16 के औसत से 295 रन बनाए हैं. इसमें दो अर्द्धशतक शामिल हैं, लेकिन अगर चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 8 करोड़ और 40 लाख रुपये में खरीदा, तो उसके पीछे इस बल्लेबाज की वह यूएसपी शामिल रही, जिसने उन्हें इस साल नीलामी शुरू होने से पहले ही चर्चा में ला दिया.