IPL 2024: IPL के Super Sunday में आज दो मैच होने वाले हैं. आज दोपहर में KKR vs RCB और शाम में PBKS vs GT के बीच मुकाबला होने वाला है. कोलकाता फिलहाल 6 में से 4 मैच जीतकर टेबल में तीसरे नंबर पर है. वहीं बेंगलुरु की टीम टेबल में 10वें नंबर पर खस्ताहाल में नज़र आ रही है. गुजरात और पंजाब में ज्यादा फर्क नजर नहीं आ रहा है. गुजरात 7 में से 3 जीतकर 8वें नंबर पर है और पंजाब 7 में से 2 जीत के साथ 9नें नंबर पर है.