कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने रविवार को एकतरफा फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को आठ विकेट से हरा दिया। टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग ट्रॉफी तीसरी बार जीती. टॉस हारने के बाद केकेआर (KKR) ने शानदार बॉलिंग की और एसआरएच (SRH) को 113 रन पर आउट कर दिया। ये आईपीएल के खिताबी मुकाबले में अब तक का सबसे कम स्कोर रहा है। केकेआर ने 114 रन का लक्ष्य 57 बॉल बाकी रहते पा लिया। वेंकटेश अय्यर 26 बॉल पर 52 रन बनाकर नाबाद रहे।
जैवलिन थ्रो में ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने रविवार को साफ किया कि उन्हें चोट नहीं लगी है, लेकिन हाल में ट्रेनिंग के दौरान उनकी एडक्टर मांसपेशियों में "कुछ" महसूस हुआ था। इसके बाद उन्होंने एहतियातन 28 मई को चेक गणराज्य में ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक मीट से नाम वापस ले लिया है।
नीरज चोपड़ा ने कहा कि वे ओलंपिक साल में चोट लगने का जोखिम नहीं उठाना चाहते। इसलिए उन्होंने मशहूर टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का फैसला किया।
टॉप भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर (Dipa Karmakar) रविवार को एशियाई सीनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने वूमंस वॉल्ड में गोल्ड मेडल जीता।
उज्बेकिस्तान की राजधानी में टूर्नामेंट के आखिरी दिन वॉल्ट फाइनल में 30 साल की दीपा का औसत 13.566 था।