लगातार चार जीत से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) प्लेऑफ में जगह बनाने की मजबूत दावेदार के रूप में उभरा किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आठ विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. केकेआर से मिले 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान और ओपनर केएल राहुल और मंदीप सिंह ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े. इस बार केएल राहुल सस्ते में 28 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद युवा ओपनर मंदीप सिंह के नाबाद 66 और आतिशी क्रिस गेल के शानदार 51 रन ने पंजाब को बहुत आसानी से जीत दिला दी. आखिरी पलों में गेल आउट जरूर हो गए, लेकिन पंजाब से 7 गेंद बाकी रहते केकेआर को मात देकर प्वाइंट्स टेबल में चौथी पायदान पर कब्जा कर लिया.
Advertisement