राशिद खान की शानदार गेंदबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को आईपीएल 11 के लो स्कोरिंग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 13 रनों से हरा दिया. राशिद खान (3/19) और शकिब अल हसन (2/18) की शानदार गेंदबाजी और मनीष पांडे की 54 रनों की बल्लेबाजी से हैदराबाद कड़े मुकाबले में पंजाब को हराने में कामयाब रही. पहले बैंटिंग करते हुए हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर 132 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पंजाब की टीम 19.2 ओवर में 119 रनों पर सिमट कर रह गई. (फोटो सौजन्य - बीसीसीआई)