KKR vs CSK IPL 2025: केकेआर ने चेन्नई को 8 विकेट से रौंदा, सुपर किंग्स की लगातार पांचवीं हार

  • 1:59
  • प्रकाशित: अप्रैल 11, 2025

KKR vs CSK IPL 2025 Breaking News: इंडियन प्रीमियर लीग (IPl 2025) में शुक्रवार को 'नए कप्तान' एमएस धोनी की कप्तानी में भी घरेलू मैदान पर चेन्नई की किस्मत नहीं बदली. और केकेआर ने मेजबान टीम को घरेलू मैदान पर 8 विकेट से रौंद दिया. और यह उसकी पिछले मैचों में लगातार पांचवीं हार रही. वैसे चेन्नई की हार पहली पाली में उसके 103 रनों के साथ ही साफ हो गई थी. सवाल यही था कि केकेआर कितने ओवरों में मैच जीतता है और केकेआर ने पहले ही ओवर से मुकाबला जल्द से जल्द खत्म करने का इरादा साफ कर दिया.

संबंधित वीडियो