सितंबर की गर्मी रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है.सितंबर की गर्मी से लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक ये अल नीनो का असर है जो आने वाले दिनों में और बड़ा हो सकता है. वहीं, जानकारों का कहना है कि ये क्लाइमेट चेंज का असर है. साथ ही क्लाइमेट चेंज पर IPCC की एक रिपोर्ट भी आई थी. NDTV ने IPCC रिपोर्ट के ऑथर प्रोफेसर अंजल प्रकाश से बात की है.