सब्जी विक्रेता से 17 कंपनियों की डायरेक्टर बनीं नोव्हेरा शेख से लाखों मुस्लिम परिवारों की उम्मीद थी.लेकिन अब सभी परेशान हैं क्योंकि कुछ लोगों की शिकायत पर नोव्हेरा अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. आरोप है कि नोव्हेरा ने अपनी चिट फंड स्कीम के जरिये गरीबों की गाढ़ी कमाई डुबा दी है. वीडियो देखकर जानिए क्या है पूरा मामला.