Ansal Group And Bhutani Group Scam: शहरों में एक अदद मकान मिडिल क्लास फ़ैमिली का सपना होता है... इस ख़्वाब को पूरा करने में कई बार उसकी आधी ज़िंदगी बीत जाती है... घर ख़रीदने के लिए शुरुआती रकम का इंतज़ाम करना... फिर 20, 25 और 30 साल तक बैंक लोन की EMI भरना... और सोचिए कि जब उसे पता चलता है कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है... और उसकी गाढ़ी कमाई फंस गई है... तो उसके दिल पर क्या बीतती होगी...