मनसुख हिरेन की मौत को लेकर हंगामा बढ़ता ही नजर आ रहा है. मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद मुख्यमंत्री ने आपात बैठक बुलाई है. इस बैठक में डिप्टी सीएम अजीत पवार, गृहमंत्री अनिल देशमुख मौजूद हैं. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जांच अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने तुरंत जांच अधिकारी सचिन वजे की गिरफ्तारी की मांग की है.