एम मोदी 20 जून (मंगलवार) की देर रात वॉशिंगटन पहुंचे. 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर UN के नॉर्थ लॉन के गार्डन में खास कार्यक्रम हुआ. इसका नेतृत्व पीएम मोदी ने किया. इसमें न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम, शेफ विकास खन्ना, संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी समेत 180 देशों के लोग शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत लॉन में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की. योग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने योग का मतलब समझाया. पीएम ने कहा- 'योग का मतलब यूनाइट है. यह पेटेंट, कॉपीराइट और रॉयल्टी से मुक्त है. इसे हर कोई कर सकता है.'