International Tiger Day 2023: भारत में बाघों की संख्या बढ़ी, सरकार ने जारी किए नए आंकड़े

  • 2:39
  • प्रकाशित: जुलाई 29, 2023

कर्नाटक (563) उत्तराखंड (560), और महाराष्ट्र (444) बाघों के साथ चौथे नंबर पर है. बाघों की गणना आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा अत्यंत हर्ष की बात है कि हमारे प्रदेशवासियों के सहयोग और वन विभाग के अथक प्रयासों के फलस्वरूप, चार वर्षों में  हमारे प्रदेश में जंगल के राजा बाघों की संख्या, 526 से बढ़कर 785 हो गई है. मैं पूरे प्रदेश की जनता को, वन एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण में उनके सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद और बधाई देता हूं.