1973 में देश में 268 बाघ थे, आज इनकी संख्या कितनी है ? बताएंगे पीएम मोदी

  • 5:41
  • प्रकाशित: अप्रैल 09, 2023
एक अप्रैल 1973 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी ने प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व को लाच्न किया था. आज देश भर में 53 टाइगर रिजर्व हैं. साल 1973 में देश में महज 268 बाघ थे. इसके बाद यह संख्या बढ़कर 50 साल में 2,967 तक कैसे पहुंच गई. आज देश में कितने बाघ हैं? इसके बारे में पीएम मोदी आंकड़े जारी करेंगे.

संबंधित वीडियो