घरेलू उड़ानें शुरू होने की घोषणा के बीच नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का इससे जुड़े नियमों पर बड़ा बयान आया है. उनका कहना है कि अगर यात्रियों के फोन के आरोग्य सेतु ऐप में उनका स्टेटस ‘ग्रीन' है तो उन्हें क्वारंटीन करने की जरूरत नहीं होनी चाहिए. पुरी ने शनिवार को COVID-19 लॉकडाउन घरेलू उड़ानों से जुड़े नियमों पर हो रहे एक ऑनलाइन डिस्कशन में यह बात कही. इस दौरान उन्होंने सरकार के अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने को लेकर भी इशारे दिए.