Israel Hamas War: पश्चिम एशिया के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे है । इज़रायल का हमास और हिज़्बुल्लाह पर लगातार हमला जारी है। बेरूत पर तो इज़रायल ने हवाई हमलों की बरसात कर दी है । उधर हिज़्बुल्लाह भी पलटवार कर कर रहा है । हिज़्बुल्लाह चीफ पर इज़रायली हमले के बाद ईरान ने भी इज़रायल पर करीब 200 मिसाइल दागीं। ईरान के हमले पर इज़रायल ने कोई पलटवार तो नहीं किया, लेकिन कहा कि वह जवाबी कार्रवाई करेगा। साफ है जंग का दायरा बढ़ता जा रहा हैं | पश्चिम एशिया के बिगड़ते हालात पर सामरिक मामलों के जानकार lt. Gen. Sanjay kulkarni और Dr. Mustaq Hussain से Rajeev Ranjan की खास बातचीत