आम आदमी पार्टी में राज्यसभा की सीटों को लेकर कौन उमीदवार हो, इसे लेकर घमासान मचा हुआ है. पार्टी के संस्थापक सदस्यों में में से एक कुमार विश्वास खुद अपने लिए एक सीट चाहते हैं, लेकिन केजरीवाल उन्हें सीट देना नहीं चाहते. संजय सिह और आशुतोष भी लिस्ट में शामिल हैं, लेकिन फिलहाल कुछ साफ नहीं है.