Pilibhit Encounter: ये घटना पीलीभीत की है। दरअसल यूपी पुलिस को पंजाब पुलिस से ये जानकारी मिली थी कि तीन तीन आतंकवादी वहां छुपे हैं। यूुपी और पंजाब पुलिस ने बेहद गुप्त तरीके से ऑपरेशन टू स्टेट्स को अंजाम दिया जिसमें ना सिर्फ आतंकियों का काम तमाम हुआ बल्कि अब खालिस्तान को शह देने वाले पाकिस्तान की पोल भी खुल गई है।