UP Pilibhit Terrorist Encounter: क्या खालिस्तानी आतंकवाद फिर से पनप रहा है... ये सवाल इसलिए पैदा हो रहा है क्योंकि यूपी के पीलीभीत में एक पुलिस एनकाउंटर हुआ जिसमें 3 खालिस्तानी आतंकवादी ढेर कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि पंजाब के गुरदासपुर में ये तीनों बम फेंककर फरार हुए थे। ये ऑपरेशन पंजाब पुलिस और यूपी पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन था। मौके से दो एके-47 और दो पिस्टल बरामद की गई हैं. मारे गए आतंकवादियों के नाम गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह और जसन प्रीत सिंह हैं।