ऑक्सीजन (Oxygen) बनाने वाली कंपनी ने परिवार और कल्याण के सचिव को एक चिट्ठी लिखी. कहा कि केंद्र के नियंत्रण के बाद से उसका उन अस्पतालों (Hospitals) को ऑक्सीजन पहुंचाना मुश्किल हो गया है जिनके साथ उसका करार था. आइनॉक्स (Inox) ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि केंद्र के नियंत्रण में लेने के पहले उसका 45 अस्पतालों को 140 मीट्रिक टन ऑक्सीजन देने का करार था. अब केंद्र ने आइनॉक्स का निर्धारण 140 मीट्रिक टन से घटाकर 105 मीट्रिक टन कर दिया है. अब जब 17 अस्पतालों को 100 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दी जा रही है तो बाकी 28 अस्पतालों को ऑक्सीजन कहां से दी जाए?