Independence Day 2025: सिंधु जल समझौते पर पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दो टूक कहा कि खून और पानी, एक साथ नहीं बहेगा. अब देशवासियों को भलि भांति पता चला है कि सिंधु का समझौता इतना एकतरफा और अन्यायपूर्ण है कि भारत से निकलती नदी का पानी दुश्मनों के खेत को सींच रहा है और मेरे देश के किसानों की धरती प्यासी है. #IndependenceDay #PMModiLIVE #HarGharTiranga #IndependenceDay2025 #IDayCelebration #RedFortLIVE #OperationSindoor