H1B Visa News: अमेरिका में करीब हर साल दुनियाभर से करीब 10 लाख छात्र उच्च शिक्षा के लिए पढ़ने आते हैं. उनका मूल रूप से उद्देश्य ये ही होता है की वे अमेरिका से पढ़ाई करके वहीं पर काम करना शुरू कर दें जिसके लिए आमतौर पर वो H1B वीजा का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही अमेरिका आने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों के बीच ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग प्रोग्राम (Optional Practical Training) जिसे ओपीटी भी कहा जाता काफी लोकप्रिय है और इसका लाभ पाने वालों में सबसे बड़ा नाम भारतीयों का है लेकिन ट्रंप के समर्थक अमेरिका की दो नीतियों का जमकर विरोध कर रहे हैं जिसमें OPT भी शामिल है. आइए जानते हैं डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक क्यों इस नीति का विरोध कर रहे हैं और इस प्रोग्राम के बंद होने से अमेरिका में पढ़ने या काम करने जा रहे भारतीयों पर क्या असर पड़ेगा?