बदल गए एच-1बी वीजा के रूल. अब H-1B US वीजा हासिल करना नहीं होगा आसान. ट्रंप ने बदल डाला इसका भी नियम. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के फिर से सत्ता में आते ही काफी खलबली मची. ट्रंप ने एक नहीं बल्कि कई नियम बदले, ट्रंप राज में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं..इसी बीच H-1B वीजा के नियम भी बदले गए हैं.