इंडियन मोटरसाइकिल कंपनी ने अपनी नई 2016 स्काउट सिक्स्टी को लॉन्च किया है। इसे मुंबई में 11.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम क़ीमत के साथ उतारा। ये तीन रंगों में उपलब्ध होगी। इसमें 983 सीसी का इंजन लगा है और इससे 89 एनएम का टॉर्क मिलता है। इसकी ताक़त है 78 बीएचपी की।