लद्दाख स्थित गालवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद भारत में चीन के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. लोग चीनी सामानों के बहिष्कार की अपील कर रहे हैं. सीमा पर तनावग्रस्त हालात के बाद भारतीय रेलवे ने चीन के साथ 471 करोड़ रुपये का करार रद्द कर दिया है, हालांकि इसके पीछे दलील यह दी गई है कि चीनी कंपनी का काम बेहद सुस्त था. पिछले चार साल में काम सिर्फ 20 फीसदी ही पूरा हो सका है.