अफगानिस्तान में बिगड़े हालात का असर किस तरीके से बाजार, कारोबार और रोजगार पर पड़ा है, ये समझने के लिए हम खारी बावली में हैं. हमारे साथ मनीलाल सेठी हैं, जो अफगानिस्तान के ड्राई फ्रूट्स में डील करते हैं. उन्होंने कहा कि, “तालिबान के कब्जा करने से अफगानिस्तान के सभी बॉर्डर्स बंद हैं. माल वहां से आ नहीं रहे हैं. उस वजह से भारत में थोड़ा बाजार तेज हो गया है. मालों की शॉर्टेज हो गई है. इसलिए बाजार में 4-5 प्रतिशत की तेजी आ गई है.