हजारों की तादाद में भारत और चीन की सेनाएं हिमालय की ऊंचाईयों पर एक-दूसरे के आमने सामने हैं. पूर्वी पैंगॉन्ग झील पर भारत की सेना तमाम ऊंची जगहों पर काबिज है और पहले के मुकाबले कहीं बेहतर स्थिति में है. इसी दौरान भारतीय रक्षा मंत्री की बातचीत मॉस्के में चीन के रक्षा मंत्री से हुई है. ये भी खबर आई कि इस बातचीत के लिए चीन ने ही अपील की थी. हालांकि इस मुलाकात के बाद भी चीन अपने रुख पर अड़ा है. चीन ने बयान जारी कर इस पूरे विवाद के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है. भारत ने भी बयान जारी कर कहा है तनाव का हल बातचीत के जरिए निकाला जाना चाहिए.