गणतंत्र के स्पेशल 26 : स्वदेशी अटैक हेलीकॉप्टर 'रुद्र' से और बढ़ीं भारतीय वायुसेना की ताकत

  • 3:33
  • प्रकाशित: जनवरी 08, 2024
एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर यानी एएलएच (ALH) मार्क 4 रुद्र  हेलीकॉप्टर (Dhruv Helicopter) मेड इन इंडिया है. इसे हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बनाया है, जो कि कई शानदार खूबियों से लैस है. 26 जनवरी की परेड में एएलएच (ALH) मार्क 4 भी दिखेगा. वायुसेना के लिए ये हेलीकॉप्टर क्यों खास है, एनडीटीवी पर गणतंत्र के स्पेशल 26 में जानिए,

संबंधित वीडियो