Justice BV Nagarathna : जस्टिस बीवी नागरत्ना वर्ष 2027 में भारत की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश (First Women Chief Justice Of India) होंगी. जस्टिस नागारत्ना कर्नाटक हाईकोर्ट की जज हैं. वो देश में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के चीफ जस्टिस रहे ईएस वेंकटरमैया की पुत्री हैं. जस्टिस नागरत्ना ने कर्नाटक में कॉमर्शियल और संवैधानिक कानूनों की व्याख्या करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने उन्हें पदोन्नत करके सुप्रीम कोर्ट भेजे जाने की सिफारिश केंद्र सरकार से की है.