वर्ल्ड कप क्रिकेट के पहले सेमीफ़ाइनल में आज भारत का मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड से होने वाला है. दोपहर 2 बजे ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत लीग मैच में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. ऐसे में फ़ैंस को उम्मीद है कि आज भी भारत जीत का सिलसिला जारी रखेगा. वहीं न्यूज़ीलैंड लीग मैच में 9 में 5 मैच जीती है जबकि 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. लीग मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हराया था. 2019 के वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड ने भारत को हरा दिया था.