India Vs New Zealand: टूर्नांमेंट जिस दौर में पहुंचा है वहां विराट कोहली तहस नहस करने वाले फॉर्म में हैं. तो भारत और न्यूजीलैंड की टीमें भी डिसरप्टिव फॉर्म में हैं... आज क्रिकेट की इस खास शो में हम डिसरप्टिव फॉर्म में खेल रही टीम, खिलाड़ियों और राहुल द्रविड़ के डिसरप्टिव टेक्नोलॉजी यानी AI को लेकर इशारे पर हम खास बातचीत करेंगे.