India vs New Zealand Semi final: वर्ल्डकप 2019 (World Cup 2019) के मुकाबलों को बारिश बेमजा कर रही है. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल (1st Semi-Final) आज बारिश से बुरी तरह प्रभावित रहा. मैच के टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने जब 46.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 211 रन बनाए थे तभी बारिश शुरू हो गई और खेल रोकना पड़ा इसके बाद बारिश और ग्राउंडस्टाफ के बीच मानो लुका-छुपी का खेल चलता रहता. बारिश रुकती तो ग्राउंड स्टाफ, मैदान को खेलने लायक बनाने की मशक्कत में जुट जाता लेकिन बारिश फिर शुरू हो जाती. आखिरकार इस 'खेल' में बारिश की जीत हुई और मंगलवार का खेल निलंबित करना पड़ा. बाकी का मैच कल रिजर्व डे को खेला जाएगा. मतलब न्यूजीलैंड टीम अपनी पारी 46.1 ओवर में 211 रन से आगे शुरू करेगी. हालांकि मैच के बुधवार को भी बिना किसी बाधा के हो पाने को लेकर भी संदेह है.