IND vs NZ: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे सीरीज के पहले मैच का तीसरे दिन मिला-जुला रहा. जहां न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र की शतकीय और टिम साउदी की अर्द्धशतकी पारी के दम पर पहली पारी में 402 रन बनाए, तो दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 231 रन बना लिए. पहली पारी के आधार पर भारत अभी भी न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे है. भारत के लिए दूसरी पारी में रोहित शर्मा, विराट कोहली और सरफराज खान ने अर्द्धशतक जड़ा. रोहित शर्मा जहां 52 रन बनाकर आउट हुए तो कोहली 70 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्स का शिकार बने. सरफराज खान 78 गेंदों में 70 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए जिससे न्यूजीलैंड की पहली पारी 402 रनों पर सिमटी. न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने 134 रनों की पारी खेली जबकि टिम साउदी ने 65 रनों का योगदान दिया.