एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार खिताब अपने नाम किया। इस हार के बाद पाकिस्तानी फैंस दुबई में गमजदा नज़र आए, लेकिन कुछ फैंस ने अपनी टीम का मजाक भी उड़ाया। किसी ने हारिस रऊफ की गेंदबाज़ी पर सवाल उठाए, तो किसी ने कहा—“हम फिर आए, फिर हार गए।” देखिए कैसे पाकिस्तान की हार ने उनके ही फैंस को हंसी और गुस्से का मिला-जुला रिएक्शन दे दिया।