भारत-अमेरिका के बीच व्यापार और निवेश साझेदारी वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 साल में छठी बार अमेरिका की यात्रा पर हैं. ये उनकी पहली राजकीय यात्रा है. व्हाइट हाउस में शानदार स्वागत के बाद पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर बात हुई. इसके बाद दोनों नेताओं ने मीडिया में ज्वॉइंट स्टेटमेंट दिया. पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है. दोनों देशों के बीच रक्षा से लेकर अंतरिक्ष तक समझौते हुए हैं. ग्लोबल स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप में नया अध्याय जुड़ा है. सिएटल में भारत का नया वाणिज्य दूतावास खुलेगा. हमने एक धरती, एक परिवार और एक भविष्य पर जोर दिया है.

संबंधित वीडियो