दुनिया के 150 से अधिक देशों में खाया गया भारत का चावल, Rice Export में आया बड़ा उछाल | Read

सरकार देश में चावल के स्टॉक की उपलब्धता और आने वाले महीनों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के लिए जरूरी स्टॉक की उपलब्ध बहाल रखने की गंभीरता से मॉनिटरिंग कर रही है और इस पर एक 'Informed' और 'Measured' रणनीति के साथ सरकार आगे बढ़ेगी.