Trump Tariff Impact On Basmati Export: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रिसिप्रोकल टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोकने के ऐलान से भारतीय एक्सपोर्टरों को फौरी राहत मिली है, हालांकि 26% रेसिप्रोकाल टैरिफ की तलवार उन पर अब भी लटक रही है. दरअसल राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा 90 दिनों तक रिसिप्रोकल टैरिफ पर रोक के इस ऐलान के बावजूद भारतीय एक्सपोर्टर असमंजस में है. गौतमबुध नगर में फार्च्यून राइस लिमिटेड के एक्सपोर्ट यूनिट में बासमती चावल के हजारों पैक का कंसाइनमेंट अमेरिका एक्सपोर्ट होने के लिए तैयार है. एनडीटीवी की टीम ने जब इस बासमती राइस एक्सपोर्ट यूनिट का दौरा किया तो पाया कि वहां हज़ारों टॉप क्वालिटी के बासमती चावल के पैक्ड बैग्स अमेरिका एक्सपोर्ट होने के लिए तैयार थे. #TrumpTariff #BasmatiExport #IndianMarkets