भारत में एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट की सुविधा देने वाला दिल्ली एयरपोर्ट पहला एयरपोर्ट बन गया है. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच अब दिल्ली आने वाले सभी इंटरनेशनल यात्रियों के लिए 7 दिन का इंस्टिट्यूशनल क्वॉरंटीन जरूरी नहीं होगा, क्योंकि अब दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर ही विदेश से आने वाले यात्रियों का कोरोना का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा. इसके लिए अब केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरपोर्ट पर ही लैब और टेस्टिंग का इंतजाम कर दिया है.