India ने क्यों नहीं किए Ukraine में शांति दस्तावेज पर साइन, Russia और China भी रहे दूर

भारत ने स्विटज़रलैंड शांति सम्मेलन (Switzerland Peace Summit) में शिरकत की हालांकि भारत ने इसके साझा बयान से ख़ुद को अलग रखा. भारत ने कहा कि प्रस्ताव तभी व्यावहारिक जब दोनों पक्ष शामिल हों, आपको बता दें कि इस शिखर बैठक में रूस को नहीं बुलाया गया था.

संबंधित वीडियो