India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिन में शांति और संयम की बात होती है, लेकिन दिन ढलते ही पाकिस्तान फिर से नापाक हरकतें शुरू कर दे रहा है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस तनाव पर शुक्रवार शाम पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने पाकिस्तान से शांति और संयम से काम लेने की अपील की. लेकिन नवाज शरीफ की इस अपील के कुछ ही देर बाद पाकिस्तान की ओर से जम्मू से लेकर जैसलमेर तक ड्रोन अटैक की खबरें सामने आने लगी.