बांग्लादेश में सोशल मीडिया पर चल रहा कैंपेन 'इंडिया आउट', जानें पूरा मामला

  • 3:18
  • प्रकाशित: जनवरी 31, 2024
मालदीव के बाद अब बांग्लादेश में इंडिया आउट कैंपेन चल पड़ा है. असल में बांग्लादेश में हाल में चुनाव हुए ...विपक्ष ने इस चुनाव का बॉयकॉट कर दिया और चौथी बार शेख हसीना वापस सत्ता में आईं, लेकिन विपक्ष का आरोप है कि चुनाव फेयर नहीं हुआ और भारत ने दखलंदाज़ी  की है. अब सोशल मीडिया पर एक कैंपेन चल पड़ा है - इंडिया आउट.  2018 में शेख हसीना सरकार पर परेशान करने का आरोप लगाने और बांग्लादेश छोड़ चुके फिज़िशियन पिनाकी भट्टाचार्या ने बॉयकॉट इंडिया का हैशटैग चलाया है.

संबंधित वीडियो