भारत में COVID-19 के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है, इसका कारण ओमिक्रॉन वेरिएंट बताया जा रहा है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो भारत में कोविड-19 की यह तीसरी लहर है. इस बीच, देश ने स्वास्थ्य सेवा, फ्रंटलाइन वर्कर्स और वरिष्ठ नागरिकों को 'एहतियाती खुराक' देना शुरू कर दिया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव डॉ जयेश लेले का मानना है कि बूस्टर खुराक पर निर्णय समय रहते लिया गया है और यह महत्वपूर्ण है, क्योंकि हमारे पास स्वास्थ्य कर्मियों की कमी है और देश ने दूसरी COVID लहर के दौरान हजारों स्वास्थ्य कर्मियों को खो दिया है.