2019 का हंगर इंडेक्स यानी भूख का इंडेक्स जारी हो गया है भारत इसमें 102वें नंबर है जो कि 2017 के 100वें नंबर से दो पीछे हो गया है. इस इंडेक्स में जो सबसे कम नंबर पर है वहां भूख की समस्या सबसे कम है. हमारे सारे पड़ोसी देश हमसे आगे हैं. दूसरी तरफ़ भारतीय खाद्य निगम में गोदामों में इतना अनाज जमा हो चुका है कि अब रखने की जगह कम पड़ने वाली है. एक तरफ़ आंगनबाड़ी, अस्पतालों और सरकार की तमाम योजनाओं के बावजूद उभरी पसलियों वाले बच्चों की तस्वीरें हमें परेशान कर रही हैं, ऐसा तब है जब गोदामों में ज़्यादा जमा हो रहे अनाज को उन देशों को देने के बारे में सोचा जा रहा है जो ज़रूरतमंद हैं, ये बात इंडियन एक्सप्रेस अख़बार की एक रिपोर्ट बता रही है. भूख के पैमाने पर हम पाकिस्तान और बांग्लोदश से पीछे हैं.